मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी । सराफा बाजार में 100 से अधिक छोटी-बड़ी आभूषण की दुकानें हैं। यहां खरीदारी करने मधुबनी जिले के कोने-कोने से लोग आते हैं। नेपाल एवं सीमावर्ती जिला के लोग भी शादी एवं अन्य मौकों पर जेवरात खरीदने आते हैं। आभूषण का कारोबार सबसे मंहगा कारोबार है। छोटी दुकानों में भी लाखों के आभूषण होते हैं। यहां तक की कारीगर एवं जेवर की साफ सफाई वाले दुकानदारों के पास भी लाखों के आभूषण होते हैं ऐसे में सुरक्षा को लेकर सराफा व्यवसायियों की चिंता जायज है। दुकानदारों का कहना है कि यहां ब्रांडेड आभूषण मिलते हैं। दूर दूर से यहां लोग आते हैं। लगन मुहूर्त के सीजन में तो यहां काफी भीड़ रहती है। आम दिनों में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। पुराने गहनों को बदलकर नए आभूषण लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आते रहते हैं। दुकानदार अपनी एवं ग्राहकों की...