खगडि़या, मई 3 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि सन्हौली स्थित सीपीआई एमएल लिबरेशन पार्टी कार्यालय में गुरुवार को मजदूर दिवस मना। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राणेश कुमार ने किया। प्राणेश कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज पूरे दुनिया के अंदर शिकागो के शहीदों की याद में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर मजदूरों के ऊपर शोषण दमन बढ़ा है। वर्तमान समय में मोदी की पूंजीपति की सरकार है। गरीबों को आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल कर उसे पूंजीपति को देना चाहती है। इतना ही नहीं नक्सली करार देकर आदिवासी दलितों की हत्या की जा रही है। मौके पर हम इसकी मुखालफत करते हैं और मांग करते हैं कि नक्सली के नाम पर आदिवासियों की हो रही हत्या पर रोक लगाई जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभय वर्मा ने कहा कि हम लोग शिकागो के मजदूरों को प्रत्येक ...