गोंडा, सितम्बर 26 -- गोण्डा, संवाददाता। एसपी विनीत जायसवाल ने शहर में पुलिस बल के साथ शारदीय नवरात्रि व जुमे की नमाज के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण एवं पैदल गश्त किया गया। एसपी ने शहर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं मस्जिदों का निरीक्षण कर धर्मगुरुओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता की गई तथा उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। शुक्रवार की नमाज़ के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सक्रिय होकर निगरानी की जा रही है। साथ ही सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को भी लगाया गया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई। इस अवसर पर एएसपी पूर्वी मनोज रावत, सीओ सिटी आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवा...