बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं, संवाददाता। पौष महीने में दिनों दिन सर्दी का ज्वार चढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से हर कोई सर्दी के इंतजाम करने में लगा है। सर्दी का ज्वार साप्ताहिक बाजार में दिखा है। हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने जमकर खरीदारी की है। लोगों ने सर्दी के कपड़े, कंबल, जैकेट, जूते सहित अन्य सामान की खरीदारी की है। रविवार को शहर के गांधी मैदान में साप्ताहिक बाजार लगी। दिनभर में पांच हजार से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की है। सुबह नौ बजे के बाद से शाम तक लोगों की भीड़ चलती रही। शहर व देहात की भीड़ पहुंची। किसी ने गर्म कपड़े तो किसी ने सादा कपड़े खरीद हैं। किसी ने जूता और जुर्राब खरीदे, किसी ने घेरलू व रसोई का सामान खरीदा तो किसी ने रजाई गद्दे खरीदे हैं। वहीं श्रृंगार से लेकर चौका-चूल्हा और मैटी से लेकर चटाई और तमाम प्रकार क...