मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है यहां स्वयंभू शिवलिंग है। मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि यहा शिवलिंग स्थापित नहीं किया गया है बल्कि शिवलिंग जमीन के अंदर से प्रकट हुआ था। मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं। बताया कि बाबा औघड़नाथ मंदिर में माथा टेककर जिसने भी मनोकामना मांगी वह पूरी हुई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में करीब पांच लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। मंदिर को देशी और विदेशी फूलों से सजाया गया है। आकर्षक लाइटें भी लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल की भी व्यवस्था रहेगी। मंदिर में कैमरों से निगरानी ...