दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयकारे से शहर से लेकर गांव तक गूंजते रहे। मब्बी स्थित बाबा भिकेश्वरनाथ नौरत्न मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जलाभिषेक करने के लिए जुटी रही। यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। सक्रिय सदस्य नीरज कुमार (लालू), दीपक ठाकुर, अनीस कुमार, राकेश कुमार, साजन पासवान, मन्नू पासवान, उमेश महतो, साजन यादव पूजा संचालन की व्यवस्था में लगे रहे। वहीं रंजीत बाबा की ओर से शर्बत वितरण में लाला पासवान आदि सहयोग में जुटे रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एनएच 27 से लेकर मंदिर परिसर तक दर्जनों पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा शहर के चट्टी चौक, कटकी बाजार, माधवेश्वरनाथ, रामानंद पथ, शाहगंज, बेंता आद...