लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ में सावन माह में शहर के प्रमुख शिव मंदिरों (बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कोनेश्वर मंदिर) के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक प्रशासन के मुताबिक 11 जुलाई से 09 अगस्त तक ट्रैफिक बदले रूट से चलेगी। - डालीगंज से सामान यातायात इक्का तांगा की तरफ नहीं जा सकेगा। अन्य यातायात हसनगंज थाना होते हुए डालीगंज क्रॉसिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। *- हनुमान सेतु तिराहा से नदवां बंधा होते हुए भी हुए कोई भी वाहन इक्का तांगा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात आईटी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा। - मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहा से किसी प्रकार का यातायात मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। *- मनकामेश्वर मंदिर नदवा बन्धा ढाल तिराहा से मनकामेश्वर मंदिर की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह याताय...