नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर के शिवम मावी ने नागालैंड के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में पहला शतक जड़ा। रणजी ट्राफी का यह मुकाबला कानपुर में सोमवार को समाप्त हुआ। शिवम ने बल्ले के साथ ही गेंद से उम्दा प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट भी अपने नाम किए। उत्तर प्रदेश और नागालैंड के बीच हुए रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने एक पारी और 265 रनों से जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 535 रन पर पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में यूपी के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। सेक्टर-52 निवासी शिवम मावी ने महज 87 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस पारी में 10 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़े। यूपी की ओर से माधव कौशिक और आर्यन जुयाल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। बल्लेबाजी मे...