मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद रामगंगा विहार फेस वन निवासी एवं रेलवे से सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार सक्सेना के छोटे बेटे शशांक कुंवर को बुधवार को मुंबई में आयोजित आईटा(इंडियन टेलीविजन एकेडमी) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड टीवी वेस्ट गीतकार के लिए दिया गया। यह उन्हें कलर चैनल पर आ रहे मन्नत सीरियल में गीत मन्नत की सफलता के लिए दिया गया। इस अवार्ड के लिए लगभग सीरियलों के गीतकारों ने दावा किया था। इनमें से छह का चयनित किया गया। आखिर में इनमें शशांक का गीत सुपर रहा और उनके इन्हें इस अवार्ड तक पहुंचा दिया। शशांक को यह अवार्ड मुंबई में आयोजित बड़े समारोह में दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...