प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के दवा व्यापारी निखिल मलंग और यश जैन ने मुंबई स्थित अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवास पहुंचकर उनसे भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों व्यापारियों ने अमिताभ बच्चन को प्रयागराज का मशहूर अमरूद, अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर की प्रतिमा की फोटो और ब्वायज हाई स्कूल की 150वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित विशेष मैगज़ीन भेंट की। मैगज़ीन में अपनी तस्वीर देखकर अमिताभ बच्चन काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने प्रयागराज के प्रति विशेष लगाव भी व्यक्त किया। बातचीत के दौरान जब निखिल मलंग ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें प्रयागराज की याद आती है, तो अमिताभ बच्चन ने सहज भाव से कहा कि प्रयागराज उनकी जन्मभूमि है और आज वह जिस स्थान पर हैं, उसमें इसी मिट्टी का योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की यादें हमेशा उनके साथ रहती हैं। बातच...