भभुआ, अक्टूबर 18 -- बोले व्यवसाई, इस वर्ष कैमूर में धान की फसल अच्छी होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र से काफी ग्राहकों ने जरूरत की सामग्री खरीदी खरीदारी करने के लिए बच्चों से लेकर महिला-पुरुष, युवक-युवती तक पहुंचीं धनतेरस के साथ अधिकतर लोगों ने दिवाली पर्व के लिए बाजार भी की खरीदारी भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस वर्ष के बाजार को धनतेरस व दिवाली ने खूब झुमाया। बाजार में शनिवार को उमड़ी भीड़ को देखने से ऐसा लगा मानो आर्थिक मंदी पर त्योहारी खरीदारी भारी पड़ गई है। बाजार के व्यवसाइयों ने बताया कि इस वर्ष खेतों में धान की फसल अच्छी हुई है, इसलिए इसकी खुशी में किसानों ने अपने गांवों से आकर जमकर खरीदारी की। लोगों ने अलग-अलग सेक्टर में जरूरत की चीजों की खरीदारी की। व्यापारियों की उम्मीद पर भी धनतेरस खरा उतरा। छोटी दिवाली पर भी दुकानों में खरीदारी की गई...