दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के वैदेही नगर छपकी पड़री गांव में ससुराल वालों ने मारपीट कर एक विवाहिता की हत्या कर दी। हत्या कर शव को पंखे से लटका दिय। मृतका की पहचान रोहित कुमार की पत्नी पूजा झा (25) के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर शव पलंग पर रखा हुआ था। साड़ी का फंदा पंखे से लटक रहा था। मृतका की बांह पर जख्म का निशान था। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गई। इस घटना को लेकर मृतका की मां घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव निवासी अशोक झा की पत्नी मंजू देवी के आवेदन पर मृतका की सास एवं पति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पूजा की शादी ...