जमशेदपुर, मई 31 -- शहरी पंचायतों को नगर निकाय में शामिल करने को लेकर चल रही आरंभिक कवायद पूरी हो चुकी है। इसके लिए प्रभारी डीडीसी की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी अनुशंसा उपायुक्त को सौंप दी है। इसके तहत जमशेदपुर अक्षेस और जुगसलाई में शामिल की जाने वाली पंचायतों का प्रारूप प्रस्तुत कर दिया है। हालांकि इसमें सबसे महत्वपूर्ण रोल मुखिया निभाएंगे। जिला प्रशासन ने तय किया है कि फिलहाल जमशेदपुर अक्षेस के विस्तारीकरण या फिर एक नये निकाय के गठन के प्रस्ताव पर ही आगे बढ़ा जाए। इसके तहत छोटा गोविंदपुर, गदड़ा, जोजोबेड़ा पूरा का पूरा जबकि हुड़लुंग और सुसनीगड़िया पंचायत का कुछ-कुछ हिस्सा निकाय बनने की अर्हता पूरी करते हैं। इसलिए उन्हें मिलाकर या तो जमशेदपुर अक्षेस का विस्तार किया जाएगा या फिर एक अलग नगर निकाय बनाया जाएगा। हालांकि ऐसा निर्णय जन प्रत...