मधुबनी, मई 1 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के चार वार्डो के सात मोहल्ले में अंतिम दिन बुधवार को आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय निवासियों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा। वार्ड 31 के नवटोल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रहिका सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभाष पाठक ने अध्यक्षता की और मौके पर कर संग्रहकत्र्ता मो. नुरुद्दीन व वार्ड पार्षद रईसा ने समन्वय का काम किया। वहीं वार्ड 42 के बारी टोल व कोतवाली चौक दुर्गा मंदिर स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसदौरान वरीय उपसमाहत्र्ता सिम्पा ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याओं की जानकारी ली। टाउन प्लानर अदनान अहमद व प्रभावती देवी ने समन्वय स्थापित करने का काम किया। अतिथियों का पार्षद केद्वारा भव्य स्वागत किया गया। दोनों ही स्थानों पर लोगों ने स्...