रामगढ़, अप्रैल 26 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ गई हैं। चोर गिरोह ने फिर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शहर के लोहार टोला निवासी राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश सचिव बद्री विश्वकर्मा(पिता गोविंद विश्वकर्मा) की बाइक चोरी कर ली। 25 अप्रैल 25 की रात्रि 10 बजे रोजाना की तरह बद्री विश्वकर्मा ने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक जेएच 24 जे-2221 को लोहार टोला के विश्वकर्मा मार्केट के अंदर खड़ी की थी। जब वे सुबह 5 बजे उठे और घर के बाहर आए तो देखा कि बाइक गायब है। खोजबीन करने पर बाइक नहीं मिली। उन्होंने थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। राजद नेता बद्री विश्वकर्मा ने कहा है कि लगातार चोरी की घटना के बाद भी पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर ...