चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, संवाददाता। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को सदर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान शहर के हेरू डेम मोड़ के पास चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड, ड्राविंग लाइसेंस और चोरी की गाड़ियों को लेकर चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल को रोकर कर उसकी कागजात, हेलमेट और ड्राईविंग लाइसेंस की जांच की गयी। जांच के दौरान ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालोें पर फाईन लगाया गया। कुछ मोटरसाइकिल चालकों का दुबारा गलती नहीं करने की हिदायत देकर भी छोड़ा गया। वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक टिपु अंसारी एवम थाना के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...