चतरा, नवम्बर 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर के वार्ड संख्या 10, 11, 12 और 16 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे। बताया गया कि मंगलवार को कुल 815 आवेदन जमा हुए, जिनमें से 396 फॉर्म का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। मौके पर ही पेंशन, राशन, आय, जाति एवं आवासीय प्रमाणपत्र सहित कई सेवाओं का लाभ लोगों को उपलब्ध कराया गया। शिविर में आए शेष 419 फॉर्म प्रोसेसिंग में रखे गए, जिनका निवारण निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य, विभिन्न विभागों के कर्मियों के अलावा कई लोग उपस्थित थे। प्रशासन ने बताया कि आगे भी अलग-अलग वार्डों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...