हरदोई, नवम्बर 20 -- हरदोई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च निकाला गया। आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के नेतृत्व में गांधी मैदान से मार्च का शहर के विभिन्न मार्गों पर घूमा। बाल विद्या भवन में जनसभा का आयोजन हुआ। इसमें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि हरदोई की महान जनता राष्ट्रीय एकता के लिए एक साथ पद यात्रा कर रही हैं। जनता ने अपने जनसमर्थन से जता दिया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत के उत्सव के साथ ही राष्ट्र निर्माण में युवा ऊर्जा को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसित है। आजादी के बाद सरदार पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र को साकार...