भागलपुर, सितम्बर 7 -- कहलगांव प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं ठाकुरबाड़ी में अनंत चतुदर्शी पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। वहीं शहर के चौधरी टोला स्थित प्राचीन राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में बड़े ही धूमधाम से अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया गया। ठाकुरबाड़ी के सेवायत सह प्रबंधक पंडित बालकृष्ण पाण्डेय ने विधिवत रूप से इस अवसर पर अनंत भगवान और श्रीसत्यनारायण भगवान की पूजा की और नैवैध का भोग लगाया और कथा का वाचन किया। उन्होंने बताया कि यह कथा और पूजा महाभारात काल से संबंधित है और आज तक चली आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...