नवादा, जून 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नालों की दुर्दशा पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा खबरों के लगातार प्रकाशन का त्वरित असर हुआ है। नगर परिषद नालों की सफाई में तत्परता से जुट गया है। सफाई कर्मियों की टीम एक तरफ नालों की सफाई कर गीला कचरा नालों के किनारे लगा रही है, जबकि साथ ही जेसीबी के माध्यम से इन गीले कचरों को ट्रैक्टर में उठा कर डम्पिंग के लिए भेजा जा रहा है। नवादा नगर परिषद शहर के नालों की सफाई में तेजी से जुट गया है और लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि बारिश से पहले नालों की सफाई का काम हर हाल में पूरा कर लिया जाए। यह काम दो शिफ्टों में किया जा रहा है। सुबह और शाम अलग-अलग टीमें नालों से निकले कूड़े-कचरे का निस्तारण कर रही हैं। नगर परिषद के सिटी मैनेजर नागमणि सिंह ने बताया कि नगर परिषद ने बारिश से पहले नालों की स...