सीतामढ़ी, अगस्त 17 -- सीतामढ़ी,सीतामढ़ी प्रतिनिधि। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और संगठनों में तिरंगा फहराया गया। जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान का संकल्प लिया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमें कर्तव्य, एकता और विकास की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार, पूर्व विधायक नगीना देवी, महामंत्री चुनमुन सिंह, संदीप राय, प्रोफेसर उमेश चंद्र झा, प्रिंस तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद ...