अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों से जुड़े फीडरों को थोड़ी-थोड़ी देर बंद करने का दिन भर खेल चला। सिविल लाइन, चौक और नियावा विद्युत उपकेन्द्रों से जुड़े क्षेत्र में कहीं 10 मिनट तो कहीं पांच मिनट के लिए बिजली आती-जाती रही। सिविल लाइन में रोडवेज के पास लगे एक ट्रांसफार्मर में बंदर के कूदने के कारण करीब 20 मिनट तक फीडर को बंद रखा गया। सिविल लाइन विद्युत उपकेन्द्र से विभिन्न कारणों से दिन में सात से आठ बार बिजली कटौती हुई। शनिवार को दिन में 12 बजे एबीसी बदलने के लिए रिकाबगंज फीडर बंद किया गया। 16 मिनट बाद बिजली आई। रोडवेज फीडर शाम करीब साढ़े बजे बंद हुआ फिर पौने आठ बजे बिजली आई। नगर निगम फीडर के ट्रांफार्मर के नीचे सुबह करीब सवा आठ बजे एक बंदर घुस गया। दुघर्टना से बचाव के लिए सुबह करीब पौने ...