कटिहार, अगस्त 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने दुर्गास्थान कांवड़िया सेवा समिति कटिहार द्वारा आयोजित 25वां सेवा शिविर स्थल, दूर्गास्थान परिसर में नगर निगम द्वारा की जा रही विधि व्यवस्था मिट्टी भराई साफ़-सफाई एवं शहर में प्रवेश करने वाले कांवरिया पथ का निरीक्षण की। निरीक्षण के क्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल ने नगर निगम के पदाधिकारीयों, बुडको के पदाधिकारी को कांवरियों के शहर में प्रवेश करने वाले सड़कों को जल्द से जल्द मरम्मत एवं साफ-सफाई को लेकर कई तरह का दिशा निर्देश दी। महापौर ने शिव भक्तों के शहर में प्रवेश करने वाले सभी रूटों एवं विभिन्न स्थानों पर कांवरिया सेवा शिविर में साफ-सफाई को लेकर भी पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दी। मौके पर महापौर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम कटिहार पूरे जोर ...