देवघर, जून 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए रख रखाव कार्य को लेकर 11 जून बुधवार को बैजनाथपुर पीएसएस से 11 केवी कुंडा फीडर और पीएसएस डाबरग्राम का 11 केवी देवघर 1 फीडर का लाइन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बंद रहेगा। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ लव कुमार ने कहा कि रख-रखाव कार्य को लेकर 11 जून को शहर के विभिन्न इलाकों में 5 घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी। जिससे डढ़वा नदी, बेलाबगान, सत्संग चौक, एसपीआवास, वीआईपी चौक, बरनवाल सेवा सदन, आईपीसी, साहेब पोखर, साकेत विहार, इंदिरा नगर, नंदन पहाड़, दुर्गाबाड़ी, काली बाड़ी, परमेश्वर दयाल रोड, करनीबाग, ईशान अशोक अपार्टमेंट कुंडा मोड़, ठाढ़ी दुलमपुर, बालानंद आश्रम, ठाढ़ी रोड, राजबाड़ी सहित संबंधि...