देवघर, जून 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर रख रखाव कार्य के लिए कॉलेज पीएसएस से 11 केवी शिवगंगा फीडर और पीएसएस डाबरग्राम का 11 केवी देवघर 2 फीडर का लाइन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बंद रहेगा। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ लव कुमार ने बताया कि रख-रखाव कार्य को लेकर मंगलवार 10 जून को 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे शिवंगगा के चारों तरफ, लक्ष्मीपुर चौक, भारती होटल, मानसिंही, शिवराम झा चौक, हिंदी विद्यापीठ, नगर थाना , बिग बाजार , बस स्टैंड , आसाम एक्सिस रोड , जीडी डीएवी, भगवान टॉकिज , स्टेशन रोड सहित अन्य संबंधित क्षेत्रों में उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध करते ह...