मोतिहारी, अगस्त 14 -- मेयर प्रीति कुमारी ने वार्ड नंबर चार व 17 का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं पर बात की। मेयर ने पार्षद प्रतिनिधियों के साथ वार्ड के विकास की योजना पर चर्चा की व लोगों की सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया। मेयर ने कहा कि शहर का विकास एवं नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी उनकी प्राथमिकता में है। इसी उद्देश्य से वार्ड 04 एवं 17 में सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि अंकित गुप्ता व माजिद आलम भी मौजूद रहे। मेयर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। साथ ही समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...