भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम भागलपुर की मेयर ने सोमवार को पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने शहर के विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इसकी जानकारी मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत शहरी बेघर और गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन योजना के क्रियान्वयन हेतु एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भागलपुर की मलिन बस्तियों की वर्तमान स्थिति से मंत्री को अवगत कराया। इन क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधारने के लिए तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे 'हर घर नल का जल, 'पक्की गली-नालियां और 'शौचालय निर्माण जैसी परियोजनाओं को गति देने के लिए लंबित निधियों को शीघ...