काशीपुर, मार्च 1 -- काशीपुर, संवाददाता। शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर मेयर दीपक बाली ने सड़कों, नालों, पुलियों, बिजली पोल और विद्युत लाइनों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही सारी स्थिति समझाते हुए दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को मेयर बाली ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरकर मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के सामने से निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने शहर में विकास को लेकर लिए गए अपने संकल्पों को पूर्ण करने के लिए केवीआर अस्पताल से लेकर राधेश्याम बिल्डिंग और आवास विकास तक सड़क, जलभराव, बिजली व अन्य समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल से रामनगर रोड पर धनौरी तक और बाजपुर रोड पर आरओबी से आगे आवास विकास मोड़ से लेकर परमानंदपुर- देहरादून लिंक मार्ग तक सड़क का विस्तार...