बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- शहर के विकास के लिए मंत्री से मांगी विशेष राशि मुख्य पार्षद मिले नगर विकास मंत्री जीवेश से फोटो : सरमेरा नगर : पटना में नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र से अपनी बातों को रखते सरमेरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सन्नी कुमार व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के विकास के लिए मुख्य पार्षद सन्नी कुमार नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र से पटना जाकर मिले। उन्होंने सरमेरा शहर के विकास के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की है। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि शहर को जल जमाव से स्थाई निदान के लिए बड़ा नाला का निर्माण करना होगा। वहां प्रशासनिक भवन बनवाने, बाजार पथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाना, वहां से विस्थापित होने वाले दुकानदारों के लिए दुकान बनवाने, हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाने, जगह-जगह शौचालय बनवाने, हर वार्ड में विवाह भवन बनवाने स...