पीलीभीत, जून 17 -- शहर के विकास और अन्य कार्यों को लेकर विधायक बाबूराम पासवान ने लखनऊ में नगर विकासमंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने शहर के विकास को लेकर अपनी बात कही। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका में पंचमदास इंटर कालेज के समीप तालाब के सौंदर्यीकरण/निर्माण कराने के लिए नगरीय/झील तालाब पोखर योजना के तहत 99.75 लाख की वितीय एवं प्रशासकीय, पूरनपुर में नगरीय अंत्येष्टि स्थल विकास योजना के अंतर्गत रुपये 47.78, नगर पालिका पूरनपुर में शमसान घाट के सौंदर्यीकरण कार्य कराने के लिए शहरी क्षेत्रो में अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत 42.12 लाख, स्वकृति कराने के लिए पत्र दिया।नगर विकास मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...