सीतामढ़ी, मई 9 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में गुरुवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक ग्रामीण कार्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, एमएलसी रेखा कुमारी, विधायक मिथिलेश कुमार, पंकज मिश्रा, संजय गुप्ता, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा के साथ डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, डीडीसीसी मनन राम, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा निशिकांत सहित अन्य पदाधिकारी व अन्य माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित एवं प्रस्तावित विकासात्मक योजनाओं की प्रगति, बजट की स्थिति, कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियां एवं समाधान की दिशा में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को न...