सीवान, मई 14 -- सीवान। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत कार्यान्वित होने वाली योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में डीएम ने नगर परिषद समेत सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को अविलंब नगर परिषद व अपने-अपने पंचायतों के विकास के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश दिया। इसके तहत रोड डिवाइडर, चौराहा व अन्य लोकोपयोगी संरचनाओं के निर्माण व अन्य तरह के विकासात्मक कार्यों की रूपरेखा तैयार कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा ताकि उस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा सके। बैठक में डीएसओ सीमा कुमारी, नगर परिषद के ईओ विभूती श्रीवास्तव समेत सभी कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...