हापुड़, अक्टूबर 12 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ की आज सोमवार सुबह 11 बजे पालिका सभागर में पालिकाध्यक्ष पुष्पादेवी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें 2025-25 में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को रखा जाएगा। सभासदों की सहमति से प्रस्ताव पास होने के बाद शहर में विकास की गंगा बहेगी। इसमें शहर की सड़कों, नालियों, नालों के निर्माण के अलावा पार्कों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तैनाती आदि के मुख्य प्रस्ताव शामिल होंगे। नगर पालिका के अधिकारियों ने बोर्ड बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में इस बार कुल 144 प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। जिसमें शहर के विकास के मुद्दे शामिल होंगे। इसमें 80 लाख रूपए की लागत से मोहल्ला आवास विकास कालोनी, पीरबाउद्दीन, देवलोक कालोनी, सूरज गंज, मोती कालोनी, गुली आदि म...