मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की बैठक निगम कार्यालय में महापौर अरुण राय की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, विस्तारित क्षेत्रों में एलईडी लाईट लगाने के लिए सर्वेक्षण की सूची का अनुमोदन प्रदान किया गया। जून 2025 से विभिन्न मदों में किये गये व्यय की स्वीकृति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वार्ड निरीक्षक रौशन राम को स्वैच्छिक सेवानिवृति, सेवानिवृत निम्न वर्गीय लिपिक अनिल कुमार झा के पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिला अनुकम्पा समिति के अनुशंसा पर विचार-विमर्श किया गया। मेयर अरुण राय ने बताया कि शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए चुनाव से पहले का यह बैठक काफी अहम साबित हुआ है। बैठक में लिए गए निर्णय आमजन के हित में लंबे समय से अटके विकास कार्यों को नई दिशा...