बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने नगर निगम की एनकैप बैठक में शहर के बुनियादी ढांचे और पर्यावरण सुधार से जुड़े कई प्रस्तावों का एजेंडा रखा। बैठक में 50.88 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पास किए गए, जो शहर की सड़कों, मोहल्लों और हरित क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाएंगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनकैप) योजना के तहत बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि बायोडाइवर्सिटी पार्क का निर्माण इनवर्टिस विश्वविद्यालय के बगल में किया जाएगा। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में हाटमिक्स सड़कों, सीसी रोड और साइड पटरी का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे शहर की सड़कें और मोहल्लों की गलियां सुधरेंगी। डीएम ने मृत पशुओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए कि लखनऊ जैसे शहरों में अपनाए जा रहे मॉडल का ...