बिहारशरीफ, मई 28 -- शहर के वार्ड 36 में पेयजल संकट दूर करने के लिए बोरिंग निर्माण का काम शुरू इसके बन जाने से पड़ोसी वार्डों को भी मिलेगा पानी फोटो: बोरिंग: बिहारशरीफ के नालंदा महिला कॉलेज में बुधवार को बोरिंग निर्माण कार्य शुरू करने के पहले पूजा करते लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के वार्ड संख्या 36 में पेयजल संकट को खत्म करने के लिए बुधवार को नालंदा महिला कॉलेज में एक नए बोरिंग का कार्य शुरू किया गया। वार्ड पार्षद नरेश प्रसाद ने बताया कि लगभग ढाई सालों से इस समस्या को दूर करने के लिए अथक प्रयास कर रहे थे और आज यह प्रयास धरती पर परिणाम लेकर आया है। शुरुआती चरण में 400 फीट तक टेस्टिंग की जा रही है। सफल होने के बाद, आगे 14 इंच और फिर 22 इंच की ड्रिलिंग की जाएगी। इस बोरिंग के चालू होने के बाद, वार्ड संख्या 36 के अलावा आसपास के पड़ोसी ...