गोपालगंज, नवम्बर 25 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शहर के ब्लॉक मोड़ के पास वार्ड संख्या 26 में चोरों ने सोमवार की रात में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर की मालकिन चंदा खातुन ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के कुछ दिन के लिए लखनऊ गई थीं। मंगलवार को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और संदूक खुले पड़े थे। घर से एक लाख पचास हजार रुपये नकद सहित लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने गायब थे। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस कई कदम उठा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...