भभुआ, मार्च 16 -- बोले भभुआ, शहर के वार्ड 18 से गवई मोहल्ले की ओर जाने वाली गली खराब गली टूटी होने से लोगों को अपने घर तक आने जाने में होती है परेशानी नाली जाम होने से बहता है लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के कलेक्ट्रेट रोड में राजेंद्र सरोवर के सामने से गंवई मोहल्ले की ओर जाने वाली गली पूरी तरह से खराब हो गई है। हालांकि नगर परिषद की ओर से काफी दिन पहले इस गली का निर्माण कराया गया है। गली में नाली भी बनी थी, लेकिन गली के ध्वस्त हो जाने एवं नाली के जाम हो जाने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। यहां तक की घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में फैल रहा है और गली के टूटे होने से लोगों को घर तक आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है । गली में गंदे पानी के बहाने से लोगों को उससे होकर घरों तक पहुंचना पड़ रहा ह...