अमरोहा, फरवरी 1 -- हसनपुर। नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के टूटे नाले से निचली सड़क पर पानी भर रहा है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नमाजी व स्कूली बच्चे भी खासे परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लंबे समय से नाला टूटा हुआ है, जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। सड़क नीची होने की वजह से पानी ठहर जाता है। जलभराव के चलते परेशानी बनी है। रास्ते पर कई मस्जिदों के अलावा स्कूल भी हैं। नमाजी व स्कूली बच्चों को गंदे पानी के चलते परेशानी होती है। सभासद नसीमा ने बताया कि सड़क को ऊंचा करने के साथ ही टूटे नाले की मरम्मत कर समस्या का समाधान कराया जा सकता है। इस बाबत आला अफसरों को भी अवगत कराया गया है। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद ...