भभुआ, अप्रैल 6 -- पेज तीन की खबर शहर के वार्ड नौ में हुई मारपीट में तीन घायल सभी घायलो का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के छावनी मोहल्ला वार्ड नौ में दो बच्चों के बीच मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की देर रात 11:00 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल भभुआ वार्ड 9 निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन राइन एवं उनका पुत्र कलाम राईन व इनका भगिना मनी बताया जाता है। घायल ने बताया कि मेरा भगिना दुकान से सामान खरीद कर घर के लिए जा रहा था, तभी मोहल्ले के ही हसन भाट ने बाइक पर बैठकर जबरदस्ती ले जाने लगा तो भगिना चिल्लाने लगा मामा बचाइए। जब हम बचाने के लिए गए तो प्लानिंग के तहत उसके परिवार द्वारा लोहे की रड और ईंट पत्थर से मारकर सभी को घायल कर दिया। उसके बाद थाना पर गए तो थाना कि पुलि...