समस्तीपुर, मई 1 -- समस्तीपुर,। नगर परिषद से नगर निगम में अपग्रेड होने के बाद शहर के 47 वार्डों से सैकड़ों सार्वजनिक कुआं गायब हो गए हैं। इन कुओं को कई लोगों ने भर कर जमीन के साथ बेच दिया है तो कई ने इनको भर कर मकान व दुकान खड़ी कर ली हैं। यह हालत हर वार्ड में देखा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि नगर निगम के स्तर से ऐसे कुओं का सर्वे भी कराया था जिसमें करीब 500 से ऊपर कुएं चिह्नित हुए हैं। जिन्हें नगर निगम द्वारा सार्वजनिक नहीं कर चुप्पी साथ रखी है। इन सरकारी कुओं को लोगों के बीच से गायब करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने से पीछे हट रहा है। नगर निगम पूर्व से चिन्हित सार्वजनिक कुओं का ही जीर्णोद्धार व सोख्ता का निर्माण कराया है। जानकार लोगों का कहना है कि सार्वजनिक कुओं को भरना व उन्हें जमीन के साथ बेचना क़ानूनन जुर्म है। ऐसे लोगों पर एफआईआर द...