महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने पहल की है। इसके लिए वार्डवार स्वच्छता अभियान चलाएगी। दो दर्जन सफाई कर्मचारियों की टीम हर दिन एक वार्ड में पहुंचेगी। सड़क और नालियों की साफ-सफाई करने के बाद कूड़ा का आबादी के बाहर डम्प करेगी। ईओ आलोक कुमार ने बताया कि हर वार्ड में तीन-तीन सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा दो दर्जन सफाई कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। एक फरवरी से ये टीम वार्ड में पहुंचेगी। वार्ड की सड़क और नालियों की पूरी तरह साफ-सफाई करने के बाद वाहन से डम्पिंग ग्राउंड कूड़ा भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...