एटा, नवम्बर 29 -- प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर पहोर में बच्चों के लिए आया राशन बिकने जा रहा था। प्रधान ने पीछा करते हुए राशन को पकड़वा दिया। करीब चार कुंतल से अधिक चावल गाड़ी में लादकर बेंचने के लिए लाया गया था। जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी भी पहुंच गईं और पूरे राशन को जब्त कर लिया गया है। राशन पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर को गाजीपुर पहोर के प्रधान शेखर सिंह को सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर पहोर में बच्चों के लिए आया राशन गाड़ी में लदवाकर बेचने के लिए भेजा गया है। जानकारी मिलते ही प्रधान ने गाड़ी का पीछा किया और शिकोहाबाद रोड पर पहुंचे। वहां पर गाड़ी से राशन उतारा जा रहा था। इसी समय प्रधान समर्थकों के साथ पहुंच गए और कई बोरियों में भरा चावल पकड़ लिया गया। गाड़ी चालक दुर्गेश ने बताया कि वह गाड़ी चलाते है और उ...