जमशेदपुर, मार्च 7 -- शहर के हेम सिंह बागान के निवासियों ने गुरुवार को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल कार्यालय को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण रोकने की मांग की है। न्यू कालीमाटी रोड-407 स्टैंड के पीछे करीब सालभर से पत्थर डस्ट से प्रदूषण फैलाया जा रहा है। बड़ा भूखंड न्यू कालीमाटी रोड स्थित हेम सिंह बागान की बस्तियों से 5 मीटर की दूरी पर है। बस्ती और प्रदूषण स्थल के बीच में सिर्फ एक दीवार है। इससे पूरा प्रदूषण बस्तियों में जाता है। प्रभावित इलाके में टुइलाडुंगरी, रिफ्यूजी कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, गुरुद्वारा बस्ती, गाढ़ाबासा, केबुल कॉलोनी, केबुल बस्ती, गोलमुरी व अन्य बस्तियां शामिल हैं। बस्तियों में खड़े वाहन, पेड़ पौधों के पत्ते एवं छत पर सूखते कपड़ों पर डस्ट भर जाते हैं। इससे गंभीर रोग की आशंका बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्द...