समस्तीपुर, सितम्बर 26 -- जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट, कचहरी, कोर्ट, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेल कारखाना, स्कूल जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। लेकिन जाम की वजह से लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। इस जाम का सबसे बुरा असर स्कूली बच्चों और मरीजों पर देखने को मिलता है। अक्सर सुबह और दोपहर के समय जब बच्चे स्कूल आने-जाने के लिए निकलते हैं, उसी दौरान गुमटी गिर जाती है और बच्चे घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। कई बार बच्चों को पैदल ही गाड़ियों से उतरकर सड़क पार करनी पड़ती है, जिससे दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। बोले समस्तीपुर कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने एक स्वर में कहा कि अटेरन चौक पर ओवरब्रिज का निर्माण अब और टाला नहीं जाना चाहिए। यह ओवरब्रिज न केवल शहर की यातायात व्यवस्था...