सीवान, अक्टूबर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के लक्ष्मीपुर में शहीद केदार साह की 29 वीं शहादत दिवस उनके निवास स्थान पर मनाई गई। भाकपा-माले नेताओं ने केदार साह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा आज देश की स्थिति ऐसी हो गई है कि संविधान को खत्म किया जा रहा है। पूरे देश को एक दंगा में डालने की साजिश है। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव बता देगा कि उनकी सोच में बिहार की जनता नहीं फंसने वाली। जीरादेई के निवर्तमान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि केदार साह 1990 के दशक के एक योद्धा थे। दबे कुचले गरीब दलित पिछड़ों के हक अधिकार की लड़ाई लाल झंडा के नीचे लड़ते थे। हमेशा चाहते थे कि गरीब दलित पिछड़ों को समाज में समानता का अधिकार मिले। समाज में उनको बराबरी का हक मिले इसी ल...