मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए शहर के सभी रैन बसेरों में ठहरने की मुफ्त व्यवस्था सोमवार से शुरू की गई। इसको लेकर रैन बसेरों और आश्रय स्थलों के प्रभारियों को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने आवश्यक निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार शहर के जिला स्कूल, कलमबाग चौक, जिला परिषद, रामदयालु नगर, बैरिया, जेल चौक, माल गोदाम चौक एवं चंदवारा स्थित आश्रय स्थल एवं रैन बसेरा में छात्रों की सुविधा के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। खासकर सुदूर ग्रामीण इलाकों से आनेवाले वंचित वर्ग के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। इन रैन बसेरों की जानकारी निगम के कार्यालय में उपलब्ध है। वहां से जानकारी लेकर परीक्षार्थी अपने निकटतम रैन बसेरों में ठहर सकते हैं। वहां किसी भी तर...