सीतामढ़ी, फरवरी 20 -- सीतामढ़ी। शहर के रीगा रोड में बुधवार को अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन का डंडा चला है। नगर निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर डुमरा सीओ एवं पुलिस बल की मदद से रीगा रोड रिंग बांध चौक पर सरकारी सड़क की जमीन स्थायी रुप से अतिक्रमण किए गए को हटाना शुरु किया। जहां अमानत कर सभी अतिक्रमण को जेसीबी से निगम कर्मियों के द्वारा हटाया गया है। जिला लोक शिकायत निवारण के परिवाद के पारित आदेश पर रिंग बांध सड़क पर से अितकगमण को हटाकर नगर निगम को प्रतिवेदित किए जाना था। जहां नगर आयुक्त ने बीते दिन पुलिस अधीक्षक एवं सदर एसडीओ से अतिक्रमण हटाने को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की थी। बुधवार को दंडाधिकारी के रुप में अंचलाधिकारी डुमरा एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ती होने के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर रिंग बांध पर सड़क की जम...