छपरा, मई 22 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रिहाइशी इलाके दहियावां टोला अहीर टोली मोहल्ले में गुरुवार को करीब 4:00 बजे आग लगने से अफरातफरी मच गयी। उमानाथ दुबे उर्फ मुन्ना बाबा के घर के ऊपरी मंजिल से धुआं निकलने लगा तो आसपास के लोगों ने देखा। देखते-देखते आग की लपटें घर में इतनी बढ़ गयीं कि लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। मोहल्ले के कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ पायी। फिर फायर सर्विस स्टेशन को फोन किया गया। भगवान बाजार थाने से फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी मोहल्ले में पहुंची। रास्ता संकीर्ण होने के लेकर आग बुझाने वाले कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी। पूजा के दीप से आग की चर्चा कुछ लोगों का कहना है कि घर में पूजा के दीप जलाकर रखा गया था । उसी से आग पकड़ ली। उधर परिवार के लोगों का कहना था कि अभी कुछ...