बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- शहर के रामाधीन कॉलेज में खुला जिले का पहला विस्तार पटल काउंटर सर्टिफिकेट के लिए अब छात्रों को नही लगानी पड़ेगी विश्वविद्यालय की दौड़ कुलपति ने की शुरुआत, कहा, छात्रों को होगी अब काफी सहूलियत फोटो 27 शेखपुरा 01 - शहर के आरडी कॉलेज में शनिवार को विस्तार पटल की शुरुआत करते कुलपति डॉ प्रो संजय कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किसी तरह के सर्टिफिकेट पाने के लिए अब जिले के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुंगेर विश्वविद्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए शहर के आरडी कॉलेज में विस्तार पटल काउंटर खोला गया है। शनिवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो संजय कुमार ने इसकी विधिवत शुरुआत की। कुलपति ने कहा कि पहले छात्रों को मार्कसीट, प्रोविजनल सहित अन्य सर्टिफिकेट के लिए कई दिनों तक विश्वविद्यालय का चक्...